
Romantic Hindi Shayari
Two Lines Romantic Shayari – Hindi Shayari for lovers
तेरी पलकों में रहना है, रात भर के लिए …
मैं तो एक ख्वाब हूँ , सुबह को चला जाऊगा
यादें उन्ही की आती हैं जिनसे कुछ तालुक हो
हर शख्स को मोहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता
किसी दिन बैठकर पूछेंगे आपकी आँखों से
किसने सिखाया है, इन्हे हमारे दिल में उतर जाना
उस वक़्त इंतज़ार का आलम न पूछिए ,
जब कह रहा हो कोई, बस हम आते है
मंज़िलों की बात छोड़ो, किस ने पायी है मंज़िल ,
एक सफर अच्छा लगा, एक हमसफ़र अच्छा लगा